लप्रेक 24: ये गुरुंग तिराहे से बाइक शहर में आने के बजाए

ये गुरुंग तिराहे से बाइक शहर में आने के बजाए उल्टे तरफ चली घूम गई।  येज़दी के बैक मिरर से राजन ने स्नेहा के मन को पढ़ लिया था। कूड़ाघाट पार करते स्नेहा ने राजन के कान में कुछ कहा, जिसे चीखता हुआ हवाईजहाज अपने सीट पर बिठा उड़ा ले गया।

लप्रेक 24:

ये गुरुंग तिराहे से बाइक शहर में आने के बजाए उल्टे तरफ चली घूम गई।

येज़दी के बैक मिरर* से राजन ने स्नेहा के मन को पढ़ लिया था। कूड़ाघाट पार करते स्नेहा ने राजन के कान में कुछ कहा, जिसे चीखता हुआ हवाईजहाज अपने सीट पर बिठा उड़ा ले गया।

"तुमने जो कहा वो फिर से कहो ना", राजन ने भवें उठा कर इशारे से कहा

"इश्क में टाइमिंग** बहुत जरूरी होती है। फिर कभी", स्नेहा ने लाल चेहरे से जवाब दिया

विनोद वन के पास दोनो उतरे। माहौल इतना शांत हो चुका था कि भुट्टे की तड़तड़ाहट भरपूर सुनाई दे रही थी।

फिर घंटो इशारों से ही बातें होती रही। किसी ने फिर एक शब्द भी कुछ नहीं कहा।

* Back Mirror ** Timing

राहुल मिश्रा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
14-जनवरी-2024

Share :
 Like (0)
Tag :

Leave a Comment

0 Comments